जमीन विवाद में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री समेत आठ की हुई पेशी
दुमका,20 सितंबर। जमीन विवाद के मामले में बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. हफीजुल हसन समेत आठ आरोपित एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जितेन्द्र राम की अदालत में देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दाखिल परिवाद केस में मंत्री समेत आठ आरोपियों की ओर से वरीय अधिवक्ता एखलाक अहमद उर्फ पप्पू ने पैरवी की। अदालत में आरोप से पहले साक्ष्य की प्रक्रिया के तहत साक्षियों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए अगली तिथि चार अक्टूबर मुकर्रर की गयी।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार देवघर जिले के मधुपुर की रहनेवाली शांति देवी ने मधुपुर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में चोरी, जमीन विवाद और मारपीट का आरोप लगाते हुए पीसीआर दाखिल किया था। 24 नवंबर 2013 को हुई घटना में हफीजुल अंसारी,मो. तनवीर, सुबोधानंद चौधरी, मुरारी चौधरी, सुशील अग्रवाल, राजेश पंसारी,पप्पू बथवाल और पल्टु बथवाल को आरोपी बनाया गया था। मो. हफीजुल वर्तमान में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। इस मामले में सभी आरोपित पूर्व से जमानत पर हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार संबंधित मामले में दोनों पक्षों में सुलह हो गई और न्यायालय में पूर्व में ही संयुक्त रूप से सुलह पत्र दाखिल किया जा चुका है। परिवादी की ओर से अभिजीत शेखर न्यायालय में पैरवी की।