HindiJharkhand NewsNews

गिरिडीह में बिजली मिस्त्री की हत्या ,छह गिरफ्तार

गिरिडीह। धनवार में एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा (48) की हत्या अपराधियों ने गले में रॉड घुसाकार कर दी। घटना मंगलवार रात की है। बिजली मिस्त्री का शव धनवार के सिरसाय रोड के नकतीतांड में पड़ा मिला। प्रकाश कसेरा धनवार बाजार का रहने वाला था।

जानकारी होने पर धनवार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

प्रकाश की हत्या किसने और क्यों किया, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में धनवार थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ मृतक के पिता ने भी बेटे की हत्या का आरोप ही लगाया है। एसडीपीओ मुकेश महतो का कहना है कि हत्या हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *