छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर-जिले की सरहद पर मुठभेड़, तीन नक्सलियों के शव बरामद
जगदलपुर /रायपुर। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की टीम निकली थी। अभियान के दौरान आज सुबह आठ बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं ।
क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई और नक्सली मारे जा सकते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के बड़े काडर्स के नक्सली इन दोनों जिलों के बॉर्डर पर हैं। इस जानकारी के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर से बड़ी संख्या में जवान भेजे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह बड़ा आपरेशन है। बाद में मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।