कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ , दो आतंकवादी ढेर
जम्मू 11 सितंबर : सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कठुआ-उधमपुर सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर बसंतगढ़ थाना क्षेत्र के खंडारा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों से आमना-सामना हो गया और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठोड में दो आतंकवादी मारे गये हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है तथा अभियान जारी है।