भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा के साथ हुई मुठभेड़, 11 बंकर ध्वस्त
पश्चिमी सिंहभूम, 11 अगस्त । भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में पांच वर्ष के बाद सुरक्षाबलों की सीधी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 बंकर ध्वस्त कर दिये।
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ टोंटो थाना क्षेत्र के रेरडाकोचा जंगल के समीप पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में हुई। भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ सुरक्षाबलों की आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने सरजामबुरू से विस्थापित होने के बाद बना उनका नया मुख्यालय भी ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग निकले। सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला -बारूद और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए है।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सर्च अभियान में नक्सलियों के जंगल क्षेत्र में बनाये गये कई बंकरों को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर कुल 11 बंकरों में भारी मात्रा में गोला-बारूद और दैनिकी उपयोग की सामग्री पायी गयी। इन्हें ध्वस्त किया गया, इनमें सबसे बड़ा बंकर 50 x 25 फीट का था। अभियान के दौरान अभी तक कुल 17 आईईडी बरामद किया गया।