भारत में HMPV वायरस की एंट्री: बेंगलुरु में मिला पहला केस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित, जानें लक्षण
बेंगलुरु : चीन में कोहराम मचाने रहे HMPV वायरस की भारत में भी एंट्री हो गई है। सोमवार (6) जनवरी की सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु से यह खबर मिली। पता चला की बेंगलुरु में एक 8 महीने की बच्चे इस वायरस से संक्रमित मिली है। बच्ची एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। टेस्टिंग में बच्ची के HMPV वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस वायरस से संक्रमित होने पर पहले तो सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण सामने आते और फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।
भारत के पहले HMPV केस पर कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 8 महीने की बच्चे में HMPV वायरस डिटेक्ट हुआ है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि हमारे लैब में इस केस की टेस्टिंग नहीं हुई है, लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल की रिपोर्ट पर शक की कोई वजह नहीं है। फिलहाल HMPV वायरस से संक्रमित बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बच्ची के माता-पिता को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
HMPV वायरस पर सरकार अलर्ट
बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इस अस्पताल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को HMPV वायरस के सस्पेक्टेड केसेज के लिए अस्पतालों में आइसोलेशन प्रोटोकॉल लागू करने के लिए कहा है। इसके साथ ही अस्पतालों को जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए कहा गया है। अस्पतालों को अपने यहां सीरियस मामलों के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट तैयार रखने और कॉमन इंफ्लूएंजा में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का स्टॉक रखने के लिए भी कहा गया है।
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय और डीजीएचएस (Directorate General of Health Services) की संयुक्त निगरानी समूह (Joint Monitoring Group) ने इस वायरस को लेकर बैठक बुलाई। बैठक में वायरस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (DM Cell), नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), आईसीएमआर (ICMR), और एम्स दिल्ली जैसे प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए। इस मीटिंग के बाद एक्सपर्ट ने कहा कि चीन में इन्फ्लुएंजा, आरएसवी (RSV), और एचएमपीवी (HMPV) जैसे सामान्य वायरसों की वजह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है।
केंद्र ने HMPV वायरस को लेकर क्या कहा?
केंद्र सरकार ने शनिवार (4) जनवरी को HMPV वायरस को लेकर प्रतिक्रिया दी। केंद्र सरकार ने कहा कि चीन में एचएमपीवी वायरस के बढ़ते मामलों पर हमारी नजर है। देश में यह वायरस पूरी तरह से काबू में है। इसके साथ ही भारत इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र मौजूद है। ICMR और (IDSP) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल ऐसे मामलों में कोई असामान्य बढोत्तरी नहीं देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर HMPV वायरस की जांच के लिए लैब्स की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है।
चीन में HMPV वायरस ने मचाया हाहाकार
चीन में HMPV वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। चीन के वुहान में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में HMPV वायरस संक्रमित बच्चों की तादाद बढ़ रही है। हालांकि, चीन सरकार अब भी इसे वायरस को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। चीन से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। चीन के कई हेल्थ एक्सपर्ट ने देश में तेजी से बढ़ रहे इस वायरस के मामलों को लेकर आगाह किया है।