वाणिज्यक वस्तुओं का निर्यात अगस्त में 7 प्रतिशत घटा, व्यापार घाटा 24.16 अरब डॉलर
नयी दिल्ली, 15 सितंबर : विश्व के प्रमुख बाजारों में कमजोर मांग के बीच, भारत से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में अगस्त 2023 में वार्षिक आधार पर 6.86 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी ।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में वाणिज्यक निर्यात 34.48 अरब डॉलर रहा।
अगस्त 2022 में व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात 37.02 अरब डॉलर रहा था।
अगस्त माह में वाणिज्यक आयात में भी डॉलर के हिसाब से सालाना आधार पर 5.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अगस्त, 23 में आयात घट कर 58.64 अरब डालर रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में आयात 61.88 अरब के बराबर था।
इस साल अगस्त में व्यापार घाटा 24.16 अरब डॉलर रहा।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अगस्त 2023 की अवधि के लिए वाणिज्यिक निर्यात 172.95 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-अगस्त 2022 के दौरान देश से 196.33 अरब डालर के सामान का निर्यात हुआ था।
ताजा आंकड़ों अनुसार अप्रैल-अगस्त 2023 में भारत का कुल निर्यात (वस्तु और सेवाओं को मिला कर) अप्रैल-अगस्त 2022 की तुलना में 5.22 प्रतिशत गिरा। इसी तरह इस चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में कुल आयात एक साल पहले की इसी अवधि से 10.35 प्रतिशत कम रहा।