राज्यसभा चुनाव के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने दाखिल किया नामांकन
अहमदाबाद। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को गांधीनगर में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे।
भाजपा के मुताबिक डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा परिसर में बनाए गए कार्यालय में 12.39 बजे अपना नामांकन दाखिल किया।
गुजरात की तीन, पश्चिम बंगाल की छह और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए 24 जुलाई को वोटिंग होगी। मतों की गिनती भी उसी दिन मतदान पूर्ण होने के बाद शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 13 जुलाई और नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 जुलाई है। चुनाव की अधिसूचना छह जुलाई को जारी की गई थी।
गुजरात विधानसभा में सदस्यों की संख्या 182 है। राज्यसभा उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए कम से कम 46 विधायकों का मत मिलना जरूरी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल के अनुसार कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में दावेदारी नहीं करेगी। कांग्रेस के पास विधानसभा में महज 17 विधायक हैं। गुजरात से भाजपा के 3 राज्यसभा सदस्यों- दिनेश अनावडिया, जुगलजी ठाकोर और एस जयशंकर का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से अभी आठ भाजपा और तीन कांग्रेस के पास है।