स्पेन में एफ-18 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
मेड्रिड, 21 मई : स्पेन में वायु सेना का बहुउपयोगी एफ-18 लड़ाकू विमान शनिवार को पूर्वोत्तर ज़ारागोज़ा शहर के बाहरी इलाके में स्थित वायु सेना अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट के पैर में चोट आई है।
यह हादसा स्थानीय समय अनुसार अपराह्न करीब 12:10 बजे हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पायलट हवाईअड्डे पर आगामी एयरशो से पहले अभ्यास कर रहा था।
स्पेन की वायुसेना ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में पायलट विमान से सफलतापूर्वक बाहर निकल गया है और विमान हवाई अड्डे की परिधि में गिर गया। पायलट अस्पताल में भर्ती है और वह खतरे से बाहर है। विमान में टक्कर लगते ही विस्फोट हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि स्पेन में एफ-18 लड़ाकू विमान से जुड़ा यह पहला हादसा नहीं है। साल 1986 में स्पेन द्वारा एफ-18 का उपयोग शुरू करने के बाद से कई दुर्घटनाएँ हुई हैं। इससे पहले दुर्र्घटना 2017 में एफ-18 टॉरेजोन डी अर्दोज़ हवाई अड्डे से टेक-ऑफ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई थी।
जांगिड़, संतोष
वार्ता/शिन्हुआ