शांति वार्ता के लिए पुतिन से आमने-सामने की मुलाकात ही एकमात्र रास्ता: जेलेंस्की
कीव/इस्तांबुल, 14 मई । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि वे इस सप्ताह इस्तांबुल में होने वाली शांति वार्ता में तभी शामिल होंगे, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन स्वयं मौजूद होंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से अधिक समय हो चुका है और कोई निर्णायक समाधान अब तक सामने नहीं आया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “राष्ट्रपति जेलेंस्की इस्तांबुल में केवल पुतिन से ही मिलेंगे। किसी अन्य रूसी प्रतिनिधि से वार्ता का कोई सवाल नहीं है।” दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से जेलेंस्की से इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की सलाह दी थी, जिसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने गुरुवार को इस्तांबुल में पुतिन से आमने-सामने मिलने की इच्छा जताई।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ और कीथ केलॉग इस्तांबुल में प्रस्तावित वार्ता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रंप ने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर वे स्वयं भी वार्ता में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी पक्ष से कौन भाग लेगा।
दूसरी ओर इस पूरे मामले पर व्लादिमीर पुतिन चुप्पी साधे हुए हैं। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी मीडिया के एक सवाल कि पुतिन वार्ता में भाग लेंगे या नहीं, पर उन्होंने कहा कि “जैसे ही राष्ट्रपति निर्णय लेंगे, हम इसकी घोषणा करेंगे।”
बतादें कि पिछले रविवार को पुतिन ने यूक्रेन के साथ प्रत्यक्ष वार्ता का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने जेलेंस्की द्वारा पहले से प्रस्तावित 30-दिवसीय बिना शर्त युद्धविराम को नजरअंदाज कर दिया।