अखंड हरि कीर्तन से बढ़ती है आस्था : डॉ नीरा यादव
कोडरमा, 12 फ़रवरी । कोडरमा के ग्राम झरीटांड़ स्थित देवी मंदिर प्रांगण में सोमवार से शुरू हुआ अखण्ड हरि कीर्तन का बुधवार को समापन हो गया।
अंतिम दिन भी कार्यक्रम में भाग लेने कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अपने पति विजय यादव, पुत्र विशाल, हर्षित और परिजनों के साथ पहुंचीं।
मौके पर विधायक ने कहा कि अखंड हरि कीर्तन के आयोजन से लोगों में आस्था बढ़ती है। इतना ही नहीं लोगों के मन को शांति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि अखंर हरि कीर्तन होने से आध्यात्मिक चेतना भी जगती है। उन्होंने हवन कार्यक्रम में भाग लेने और कन्या पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, संजीव समीर, बिनोद कुमार मुन्ना, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, दीपनारायण सिंह, गौतम चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुए।