Farmer Status : कोरोना संक्रमण से बदहाल हैं गांव , टिकैत
Insight Online News
नई दिल्ली, 12 मई : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इन दिनों गांव कोरोना से कराह रहे हैं और सरकार दवा, डॉक्टर अस्पताल की व्यवस्था तक नहीं कर पा रही है।
टिकैत ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि जब पंचायत चुनाव था तो नेता हर गांव के चक्कर लगा रहे थे लेकिन जब जनता को उनकी जरूरत है तो वो अपने घरो में कोरेंटीन हो गए गए हैं।
उन्होंने कहा कि गांवों में न डॉक्टर हैं न दवा है न ही ऑक्सीजन की व्यवस्था है। ये भयावाह स्थिति है। ऐसे स्थिति में सरकारों को गांवों की सुध लेनी चाहिए थी।
टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किसा कि वो अपने गांवों में दवा और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में मरीजों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवो में मरीजों को दवा और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है उनको यूनियन के कार्यकर्ता यथासंभव मदद करें।
हिन्दुस्थान समाचार