HindiNationalNewsPolitics

अंतिम जी20 डीईडब्ल्यूजी बैठक बेंगलुरु में शुरू हुई

बेंगलुरु, 16 अगस्त : जी20 डिजिटल आर्थिक कार्यकारी समूह (डीईडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुरू हुई।
गौरतलब है कि जी20 डीईडब्ल्यूजी की पहली, दूसरी और तीसरी बैठकें फरवरी 2022, अप्रैल 2023 और जून 2023 में क्रमशः लखनऊ, हैदराबाद और पुणे में आयोजित की गई थीं।
इन बैठकों के एक भाग के रूप में जी20 और इच्छुक देशों के वक्ताओं तथा प्रतिभागियों के रूप में वैश्विक एवं भारतीय विशेषज्ञों के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। ये साइड इवेंट मुख्य रूप से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों को शामिल करने और राष्ट्रीय, औद्योगिक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की बेहतर समझ बनाने पर केंद्रित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जी 20 डीईडब्ल्यूजी के सह-अध्यक्ष एवं मेइटी के संयुक्त सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने समावेशी, निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्रवाई-उन्मुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि ज्ञान के नतीजों से वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था को काफी मदद मिलेगी।
डीईडब्ल्यूजी की बैठक में विचार-विमर्श गुरुवार तक जारी रहेगी और घोषणा को 19 अगस्त को होने वाली डीईडब्ल्यूजी में विचार और स्वीकृति के लिए ले जाया जाएगा। जी20 सदस्यों, 09 आमंत्रित देशों और पांच अंतर्राष्ट्रीय संगठनों अर्थात् आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी), अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।
उन्नीस अगस्त तक 200 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों के डीईएमएम में शामिल होने की उम्मीद है। जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी ) जी20 डीईडब्ल्यूजी का नेतृत्व कर रहा है। इसके लिए मंत्रालय ने तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की है अर्थात् डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, डिजिटल अर्थव्यवस्था में सुरक्षा और डिजिटल कौशल चिह्नित किया है।
पिछले आठ महीने में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और प्रमुख डिलिवरेबल्स के विभिन्न पहलुओं पर जी20 सदस्यों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच व्यापक चर्चा हुई है।
साथ ही जी20 डिजिटल इनोवेशन अलायंस (डीआईए ) शिखर सम्मेलन 17 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें एक जीवंत प्रदर्शनी होगी, जिसमें स्टार्टअप, इनक्यूबेटर, एक्सेलेरेटर, कॉर्पोरेट्स, राज्य सरकारें आदि शामिल होंगी। शिखर सम्मेलन में 24 देशों के 110 से अधिक स्टार्टअप भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *