HindiNationalNewsPolitics

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्रिटेन की यात्रा के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचीं

नई दिल्ली/लंदन, 10 अप्रैल । केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को ब्रिटेन की यात्रा के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचीं। ब्रिटेन से वियना पहुंचने पर ऑस्ट्रिया में भारत के राजदूत शंभू एस कुमारन ने उनका स्वागत किया।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर दी जानकारी में बताया कि ऑस्ट्रिया में भारत के राजदूत शंभू एस कुमारन ने वियना में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया। मंत्रालय ने बयान में बताया कि, ‘‘ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा के दौरान सीतारमण ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और ऑस्ट्रिया सरकार के प्रमुख संघीय चांसलर क्रिश्चियन स्टॉकर सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।’’

मंत्रालय के मुताबिक वित्‍त मंत्री सीतारमण ऑस्ट्रिया के अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और पर्यटन मंत्री वोल्फगैंग हैटमैन्सडॉर्फर के साथ मिलकर वहां की विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के साथ एक सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगी। इस बैठक के दौरान उद्योग प्रमुखों को दोनों देशों के बीच मजबूत निवेश सहयोग के लिए भारत में मौजूदा और आने वाले अवसरों से अवगत कराया जाएगा।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह यात्रा इस सप्ताह ब्रिटेन में उनके व्यस्त कार्यक्रम के बाद हो रही है। उन्‍होंने अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत की।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आठ अप्रैल से 13 अप्रैल, 2025 तक ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक दौरे पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *