HindiJharkhand NewsNewsPolitics

सरहुल शोभायात्रा पर हमले को लेकर कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रांची, 02 अप्रैल । सरहुल शोभायात्रा के दौरान पथराव और मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों ने पिठौरिया थाना में कई लोगों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपितों में आदम अंसारी, आसिफ अंसारी, आरीफ अंसारी, मिंटु अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, जुएफा अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी सहित अन्य शामिल हैं।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पिठौरिया के बालू गांव में जैसे ही सरहुल शोभायात्रा हरगढ़ी स्थान पर पहुंची, तो पहले से घात लगाये हमलावरों ने अचानक शोभायात्रा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में रवि पाहन, मुख्य नगदेव पाहन, पईनभोरा अरा मुंडा, संदीप मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रमजान अंसारी, समोरुदीन अंसारी, आबिद अंसारी, जावेद अंसारी, शादि अंसारी, सिदीक अंसारी, इस्तेयाक अंसारी ने पिस्टल और लाठी-डंडों से लैस होकर शोभायात्रा को रोकने की धमकी दी। हमलावरों ने कहा कि अगर शोभायात्रा सड़क से गुजरेगी, तो सभी को जान से मार देंगे। हमलावरों ने न केवल शोभायात्रा पर हमला किया, बल्कि महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *