गुजरात के खेड़ा में प्लास्टिक फैक्टरी में सुबह लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
Insight Online News
अहमदाबाद। गुजरात के खेड़ा में गोबलज गांव की सीमा में एक प्लास्टिक फैक्टरी में सोमवार सुबह लगी आग अभी बुझ नहीं सकी है। दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर हैं। आग इतनी भयावह है कि इसका धुआं पांच दूर तक देखा गया। दमकल कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फोर्मोसा सिन्थेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में लगी आग को बुझाने के युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। फैक्टरी में पेट्रोलियम प्रोडक्ट होने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
इन अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही नडियाद, खेड़ा, बारेजा आसलाली, धोलका और अहमदाबाद से गाड़ियां पहुंची। कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फैक्टरी में प्लास्टिक के रोल बनाए जाते हैं।