राजस्थान में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर सफारी-कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत
चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत दाे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। दाे घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका।
थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाई-वे पर बुकनसर फांटा के पास तीन दिसंबर की रात हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से दाे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। इनमें सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं।
कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव और रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। उसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की माॉर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की माॉर्चरी में रखवाया गया है।