HindiNationalNews

लखनऊ बस अग्निकांड में दो बच्चों समेत पांच की मौत, शवों की हुई शिनाख्त

  • चालक-परिचालक फरार

लखनऊ: बिहार के बेगुसराय से नई दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (यूपी एटीए 6372) में गुरुवार सुबह लखनऊ के किसान पथ पर आग लगने से उसमें जलकर पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवाें की पहचान कर ली है। मरने वालाें में दाे बच्चें, एक महिला, किशाेरी और एक युवक शामिल है। घटना के बाद चालक और परिचालक बस से उतरकर भाग गये थे।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से करीब 80 सवारियों को लेकर प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। लखनऊ के किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली रोड, मोहनलालगंज के ऊपर शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। आग लगने के बाद भी यह बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद लेकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। कांच को तोड़कर सभी सवारियों को बाहर निकाला गया। आग बुझाने के बाद जांच के लिए पुलिस बस के अंदर गयी तो उसमें पांच लोगों के जले हुए शव मिले। कुछ यात्री झुलस गये थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बस हादसे में मरने वाले सभी यात्रियों की पहचान कर ली गई है। इनमें अशोक मेहता की पत्नी लख्खी देवी (55) उनकी बेटी सोनी (26), मधुसूदन (21) और रामलाल के बेटे देवराज (03) व साक्षी (02) है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आग लगने से कई लोगों का सारा सामान, दस्तावेज जलकर राख हो गए। लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *