जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर रांची में पांच हजार जुटेंगे अभ्यर्थी
रांची। जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य से पांच हजार अभ्यर्थी 15 दिसंबर को रांची में जुटेंगे। इसे लेकर शुक्रवार रात स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट में कहा गया है कि प्राप्त सूचना के मुताबिक जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय के समक्ष चार- पांच हजार की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को जेएलकेएम, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और आजसू का भी समर्थन प्राप्त है।
स्पेशल ब्रांच के पत्र के अनुसार धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी रेल व सड़क मार्ग, चार पहिया और दोपहिया वाहनों से 14 दिसंबर की शाम से ही रांची पहुंचने लगेंगे। वे यहां आकर विभिन्न होटलों, लॉज, धर्मशाला आदि में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर को सुबह से ही उनका जेएसएससी कार्यालय के समक्ष जमावड़ा शुरू हो जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता सह जेएलकएम के वरीय उपाध्यक्ष, देवेन्द्रनाथ महतो, छात्र नेता मनोज यादव, कोचिंग संचालक कुणाल प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार, विनय सिंह, स्मृति सिंह, आदर्श कुमार, रोहित कुमार, मस्ताना सर, छात्र नेता प्रकाश कुमार, उदय मेहता, महेन्द्र प्रसाद सिंह, रोहित कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, विमल कुमार, पप्पू मंडल (सभी हजारीबाग), प्रेम नायक, युगन महतो उर्फ योगेश महतो (रामगढ़), विशाल पाल (बोकारो), काजल मंडल, कृष्णा कुमार (धनबाद), रामचन्द्र मंडल, प्रकाश कुमार, अंशिका कुमारी, सुनील कुमार-पलामू, टिंकू हिन्दुस्तानी (गिरिडीह) चन्दन रॉय (रांची), रोशन पण्डित (साहिबगंज), धर्मेन्द्र कुमार (दुमका), सुरेन्द्र कुमार (गोड्डां), श्रीमन्त (जामताड़ा), नवाब आलम (गढ़वा), दीपक नायक (गुमला) और विशाल कुमार (चतरा) करेंगे।