Bihar NewsHindiNews

राबड़ी आवास पहुंची राघोपुर की बाढ़ पीड़ित महिलाएं : तेजस्वी यादव को नहीं जानतीं, लालू से मदद की गुहार

पटना। बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति जहां सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बनी हुई है, वहीं एक चौंकाने वाली घटना ने राजनीति में नया मोड़ ला दिया है।

आज, राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक बाढ़ पीड़ित महिलाएं राबड़ी देवी के आवास पर मदद की गुहार लगाने पहुँचीं, लेकिन इन महिलाओं को अपने विधायक का नाम तक नहीं पता। यह विधायक और कोई नहीं, बल्कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं। इन महिलाओं के अनुसार, उनके घर बाढ़ के पानी में बह चुके हैं।

रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी ज़रूरतों के अभाव में ये महिलाएं अब लालू प्रसाद यादव से उम्मीद लगाए हुए हैं, क्योंकि वे तेजस्वी यादव को जानती तक नहीं। जब हमने ने इन महिलाओं से बातचीत की और विधायक का नाम पूछा, तो उनमें से कई ने “कौन है तेजस्वी?” जैसे सवाल किए।

यह घटना उस समय आई है जब तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं, और सत्ता पक्ष इस बात को लेकर उन पर सवाल उठा रहा है कि वे बाढ़ पीड़ितों की सहायता के बजाय विदेश यात्रा पर हैं। विपक्ष सरकार को बाढ़ प्रबंधन में विफलता के लिए घेर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष तेजस्वी की अनुपस्थिति को मुद्दा बना रहा है।

महिलाओं ने अपने दर्द को साझा करते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों से उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। सरकार की ओर से सिर्फ खिचड़ी बांटी जा रही है, और एक वक्त के भोजन से गुज़ारा करना असंभव हो गया है। उनके पास न रहने के लिए छत है, न पहनने के लिए कपड़े। यही वजह है कि वे अब लालू यादव से सीधा मदद मांगने पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *