HindiJharkhand NewsNewsPolitics

लोक परंपराएं हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं : सरयू राय

पूर्वी सिंहभूम, 15 जून । बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में आयोजित पारंपरिक पहाड़ी पूजा का रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा राव ने बताया कि माता को खिचड़ी और खीर का भोग अर्पित किया गया। संध्याकाल में भजन संध्या और आकर्षक झांकियों का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी सिंहभूम के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए। उन्होंने माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और महा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक परंपराएं हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं

ऐसी लोक परंपराएं हमारी सांस्कृतिक जड़ें हैं। ये कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं। मैं आयोजन समिति को साधुवाद देता हूं जो वर्षों से इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।

दुर्गा राव ने बताया कि पहाड़ी पूजा की शुरुआत वर्ष 1990 में हुई थी और बीते करीब 25 वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि पूरा बस्तीवासी हर साल माता की पूजा को सामूहिक रूप से करता है, और इस आयोजन में सभी धर्म और वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

साेमवार काे पूजा के चौथे दिन माता के समक्ष कुमकुम पूजा की जाएगी और मंगलवार काे माता की वापसी यात्रा निकाली जाएगी। माता की विदाई बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *