HindiJharkhand NewsNewsPolitics

बिहार के वन कर्मियों ने  लोगों के साथ की मारपीट,  आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

कोडरमा, 22 दिसंबर । जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी चौक समीप दुकान चलाने वाले बकरा व्यवसायी अमित यादव सहित वीरेंद्र कुमार यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव सहित अन्य लोगों के साथ बिहार के नवादा जिला के वन विभाग के कुछ कर्मियों ने नीरू पहाड़ी चौक के समीप मारपीट करने का आरोप है। घायलों का ईलाज सदर अस्पताल कोडरमा से चल रहा हैं।

वही आक्रोशित परिजनों ने रविवार को कोडरमा गिरिडीह रोड को जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि बिहार वन विभाग के कर्मियों जरिये मारपीट की गई हैं। मारपीट क्यों हुई और मारपीट करने वाले कौन लोग थे। वहीं घटना की सूचना पाकर नीरू पहाड़ी चौक पर डोमचांच थाना की पुलिस, कोडरमा थाना की पुलिस, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लाेग माने और फिर जाम हटा। मारपीट में घायल हुए लोगों के जरिये डोमचांच थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग की गई हैं। बिहार से आये वन विभाग कर्मियों के जरिये आमलोगों से मारपीट के पूरे मामले को लेकर घटना की निंदा करते हुए ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि बेवजह मारपीट करने वाले बिहार से आये वन विभाग कर्मियों की जांच करवाकर उनके विरुद्ध नियम संगत करवाई की जानी चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा दोषी वन विभाग कर्मियों पर कानूनी करवाई नहीं होंगी तो आगे आंदोलन भी हो सकता है।

वहीं दूसरी ओर वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा से सटे रजौली थाना के पंचायत सवैयाटांड़ में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर रविवार के अहले सुबह वनकर्मियों एवं पुलिस बलों के संयुक्त कार्रवाई में तीन टेम्पो एवं चार बाइकों पर लदे माइका को जब्त किया गया। साथ ही अवैध खनन में जुटे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं कार्रवाई के बाद लौट रहे वनकर्मियों की टीम पर नीरू पहाड़ी के समीप कुछ लोगों ने बीच रास्ते में हमला कर दिया और माइका लदे एक टेम्पो को जबरन छुड़ा ले गए। इस घटना में कुल पांच वनकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गिरफ्तार 6 लोगों में डोमचांच थाना क्षेत्र के शिवसागर निवासी महेश कुमार मेहता के पुत्र मनोरंजन कुमार मेहता और आर्गत मेहता के पुत्र राजित मेहता, तिनतारा गांव निवासी बासुदेव साह के पुत्र तुलसी साह, भेलवाटांड़ निवासी कृष्णलाल मोदी के पुत्र संजय मोदी, मधुबन गांव निवासी महरु यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव एवं सिजुआ गांव निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *