HindiJharkhand NewsNews

क्षमा से धुलता मन का मैल, निरंकारी मण्डल ने मनाया क्षमा याचना दिवस

रांची :-संत निरंकारी मण्डल रांची के तत्वावधान में रविवार को अरगोड़ा बुध विहार स्थित सत्संग भवन में क्षमा याचना दिवस का आयोजन किया गया। रांची जोन के क्षेत्रीय संचालक भाई साहब श्री जगदीश प्रसाद जी ने बताया कि निरंकारी संत समागम के दौरान सेवादल सदस्यों से सेवा में रहने वाली कमियों व भूलों की क्षमा मांगने के लिए निरंकारी मिशन द्वारा विश्व भर में क्षमा याचना दिवस मनाया जाता है।

इस दौरान सेवादल के सेवादारों ने सद्गुरू प्रार्थना, क्षमायाचना गीत, सेवादल मार्चपास्ट गीत एवं व्यायाम प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों ने पहले जल्दी जलेबी खाओ रेस रस्सी खींच रेस बैलून फोड रेस विभिन्न प्रकार के खेलों अभी आयोजन गुरु की शिक्षा के अनुसार किया गया।

क्षमा मांगने वाला बड़ा कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए रांची जोन के सेवा दल क्षेत्रीय संचालक जगदीश प्रसाद ने कहा कि क्षमा दिवस मन के मैल को दूर कर दिल को दिल से जोडऩे का कार्य करता है। हर गलती का हल क्षमा में समाया हुआ है। क्षमा करने वाला क्षमा मांगने वाले से बड़ा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *