HindiJharkhand NewsNewsSlider

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना में बड़े फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

पूर्वी सिंहभूम। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल के हेंदलजुड़ी पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के लाभ वितरण में बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि चाकुलिया में फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के बाद अब घाटशिला की यह घटना चौंकाने वाली है।

चंपई सोरेन ने बताया कि हेंदलजुड़ी पंचायत की मंइयां सम्मान योजना के तहत कुल 409 महिलाओं को लाभार्थी बनाया गया है, जिनमें से 174 महिलाएं मुस्लिम बताई गई हैं। जबकि सच्चाई यह है कि इस पंचायत के आठों गांवों में एक भी मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता।

उन्होंने सवाल किया कि जब पंचायत में कोई मुस्लिम परिवार है ही नहीं, तो इन महिलाओं के नाम कैसे सूची में आए? इनके दस्तावेजों का सत्यापन किसने किया और इनको लाभ दिलाने के पीछे कौन लोग हैं?

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एक तरफ आदिवासी और मूलवासी समाज की महिलाओं के आवेदन को विभिन्न बहानों से रद्द किया जा रहा है, उन्हें कार्यालयों में दौड़ाया जा रहा है, वहीं कथित घुसपैठियों को योजनाओं का लाभ आसानी से दिया जा रहा है।

चंपई सोरेन ने कहा, “अगर पूरे झारखंड में गहराई से जांच की जाए, तो फर्जी लाभुकों के लाखों मामले सामने आ सकते हैं।” उन्होंने राज्यवासियों से जागरूक होने की अपील करते हुए लिखा है कि जागो झारखंड, जागो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *