पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक साथ पंजाब को एक नई दिशा में लेकर जाएंगे। इसमें सुनील जाखड़ जी का विशेष स्थान रहने वाला है ।
नड्डा ने कहा कि आपने (सुनील जाखड़) कई ज़िम्मेदारियों पर काम किया है। पंजाब में राष्ट्रवादी विचारधारी का प्रथम स्थान भाजपा ले रही है।पंजाब में भाजपा विपक्ष की आवाज़ बनकर आ रही है। मैंने पहले भी कहा था जो भी राष्ट्रवादी ताकत के साथ जुड़ना चाहते हैं वे आ सकते हैं ।
-एजेंसी