HindiJharkhand NewsNewsPolitics

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 17 सितंबर को, समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे मुख्य अतिथि

हजारीबाग, 12 सितंबर। झारखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष गंगवार विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 33वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हाेंगे। कार्यक्रम 17 सितंबर को है।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय को इस संबंध में उनकी सहमति प्राप्त हो चुकी है। उक्त बातें विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने गुरुवार को कही। वह स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आर्यभट्ट सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

कुलपति ने कहा कि सब लोग मिलजुल कर काम करेंगे ताकि स्थापना दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके। इस बात का सब ध्यान रखेंगे कि विश्वविद्यालय की गरिमा बनी रहे। बैठक का संचालन सीसीडीसी डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने क्रमवार सभी उप समितियों के कार्यों की चर्चा की तथा संबंधित समितियों से सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में बताया गया कि कुलाधिपति का आगमन विश्वविद्यालय परिसर में 10:40 के लगभग अपेक्षित है । सबसे उनके द्वारा आचार्य विनोबा भावे के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण का कार्यक्रम होगा।

वहीं पर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शेष सभी कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा पिछले एक वर्ष में अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर साथियों की सूची का पाठ किया गया। तय हुआ की पेंशन सेल से दोबारा इसका मिलान कर लिया जाएगा ताकि कोई भी नाम गलती से भी ना छूटे। बैठक में डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ विनोद रंजन, डॉ पंकज माझी आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अवकाश प्राप्त साथियों से संबंधित मामलों के लिए बनाई गई उप समिति के संयोजक डॉ राखो हरि प्रसाद को बनाया गया है।

इसी प्रकार वित्त पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को निमंत्रण पत्र वितरण उप समिति, डॉ जॉनी रुफिन तिर्की को सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति, डॉ उमेंद्र कुमार को परिसर के सौंदर्यकरण उप समिति, प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह को उद्घोषणा उप समिति, डॉ एस ज़ेड हक को प्रकासन विभाग उप समिति, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता को फोटोग्राफी, मंच की साज सजा, मंच का प्रबंधन तथा विवेकानंद सभागार में बैठने की व्यवस्था से संबंधित उप समितियों, डॉ शत्रुघन कुमार पांडेय को प्रतिमा स्थल तथा प्रेस एवं मीडिया उप समितियों, डॉ एसएम कैसर को जलपान उप समिति, डॉ इंद्रजीत कुमार को शॉल एवं मोमेंटो क्रय उप समिति, डॉ किशोर कुमार गुप्ता को शॉल तथा मोमेंटो वितरण उप समिति के संयोजक का दायित्व दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *