सैक्स चैट कर साइबर ठगी करने वाली तीन महिला सहित चार गिरफ्तार
धनबाद, 10 अप्रैल । व्हट्सएप पर अश्लील चैट और हनीट्रैप के जरिए वीडियो ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चार लोगों काे गुरुवार काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में तीन महिला और एक पुरुष मनीष कुमार उर्फ मोंटी भईया शामिल हैं। धनबाद की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से 14 मोबाईल फोन,18 सिम कार्ड सहित लोगों से सैक्स चैट का वीडियो और ऑडियो बरामद किया है।
इन सभी की गिरफ्तारी धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र मार्केट स्थित एक कमरे से की गई है। मामले की जानकारी देते हुए साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सुचना के आधार पर बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में छापेमारी की गई। जहां से इस कांड के मास्टर माइंड मनीष सहित तीन महिलाओं को साईबर ठगी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि मास्टरमाइंड मनीष यहां तथाकथित कॉल सेंटर चला रहा था। जहां से लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से अश्लील कॉल चैट और वीडियो चैट के जरिये उन्हें फंसा कर लोगों से भयादोहन किया जाता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस काम में कई लड़कियों को जोड़ा गया था, इतना ही नहीं गिरफ्तार मनीष ने इस धंधे में अपनी दूसरी पत्नी को शामिल कर रखा था, जो सिम कार्ड उपलब्ध कराना, पैसे हिसाब किताब और ठगी के काम में लड़कियों को जोड़ने का काम किया करती थी। आरोपित मनीष की पत्नी फिलहाल साईबर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, इस काम में लगी लड़कियों को ठगी का 50 प्रतिशत हिस्सा दिया जाता था, जबकि इसका 50 प्रतिशत राशि मोंटी रखता था। गिरफ्तार मोंटी धनबाद के पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहनेवाला है।