आईसीएल में झारखंड से चार बने सीडब्लयूसी सदस्य
रांची, 2 मार्च । इंडियन कंफेडरेशन ऑफ लेबर आईसीएल के अभिनंदन समारोह का आयोजन रांची के आईसीएल के प्रदेश कार्यालय में रविवार को किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीएल के उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद खान और संचालन सीएनजी ऑटो महासंघ के महासचिव राकेश सिंह ने किया।
कार्यक्रम में आईसीएल और महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी तथा सदस्यों की उपस्थिति में आईसीएल के राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में झारखंड से चार नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सीडब्लायूसी के लिए नामित किया गया।
इनमें रांची के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश सोनी, ललन सिंह राष्ट्रीय सचिव, तपन कुमार गोराई राष्ट्रीय सचिव तथा अजय प्रकाश वर्मा राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य शामिल हैं।
इन सभी नेताओं को आईसीएल के प्रदेश पदाधिकारी और सीएनजी ऑटो महासंघ के पदाधिकारी ने फूल माला और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय सचिव ललन सिंह, तपन कुमार गोराई, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अजय प्रकाश वर्मा, आईसीएल झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद खान, राम आशीष सिंह, प्रदेश महासचिव विनय कुमार ओझा, प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।