ओडिशा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या
Insight Online News
भुवनेश्वर। ओडिशा में बरगढ़ जिले के झिकीझीकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की उनके एक रिश्तेदार ने कथित रूप से लोहे की छड़ से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गुरुदेव बाग, उनकी पत्नी सिबागरी बाग, उनके पुत्र चूड़ामाई (15) और पुत्री श्रावणी (10) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित लंबे समय से एक जमीन के टुकड़े को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था।
आरोपी सोमवार की रात मृतक के घर में घुस गए और चारों पर लोहे की छड़ से वार कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आगे की जांच शुरू कर दी है।