Fuel Price : पेट्रोल और डीजल के भाव में आज कोई परिवर्तन नहीं
- दिल्ली में पेट्रोल 81.86 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली, 13 सितम्बर । आज रविवार पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की थी, लेकिन आज इनमें कोई कमी नहीं की है।
आज दोनों ईंधन की कीमतें कल के बराबर ही रहीं। दिल्ली में आज पेट्रोल 81.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.93 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
देश की सबसे बड़ी तेल परिष्करण और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज देश के चार महाराज महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव।
दिल्ली : पेट्रोल 81.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल -72.93 रुपये प्रति लीटर।
मुंबई : पेट्रोल 88.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल-79.45 प्रति लीटर।
चेन्नई : पेट्रोल-84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.26 प्रति लीटर।
कोलकाता : पेट्रोल 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल -76.43 रुपये प्रति लीटर बीक रहा है।
(हि.स.)