Fuel Price Update : पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, ब्रेंट क्रूड मामूली कमी के साथ 78.98 डॉलर प्रति बैरल पर
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिखा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इससे पहले लगातार चार दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 108.43 रुपये, 100.01 रुपये और 103.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 98.48 रुपये, 95.31 रुपये और 93.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि बीते छह दिनों में पेट्रोल 1.20 रुपया प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि 8 दिनों में डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन नरमी के संकेत दिख रहे हैं। सिंगापुर के बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 0.30 डॉलर कम हो कर 78.98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.33 डॉलर घटकर 75.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था।
(हि.स.)