HindiNationalNewsPolitics

जी-20 देशों ने भारत के अनेक प्रस्तावों का मजबूत समर्थन किया: सीतारमण

Insight Online News

वाशिंगटन। जी-20 समूह के सदस्य देशों ने भारत के अनेक प्रस्तावों का समर्थन किया है। इस पर सक्रिय बातचीत हो रही है। केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने जी-20 देशों के अपने अनेक समकक्षों के साथ सिलसिलेवार मुलाकात के बाद यह बात कही।

सीतारमण ने गुरुवार को वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समूह की 2023 स्प्रिंग बैठकों से इतर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के समकक्षों के साथ मुलाकात बेहतर रही। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत के ज्यादातर प्रस्तावों को अच्छा समर्थन मिला है। इसको लेकर सक्रिय जुड़ाव हो रहा है।

वित्तमंत्री ने कहा कि भारत को दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता मिली थी। सितंबर के शुरुआत में नई दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की योजना है। जी-20 विश्व की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का महत्वपूर्ण मंच है।

सीतारमण ने कहा कि भारत जी-20 अध्यक्षता के तहत वित्तीय संरचना को हम कैसे देखना चाहते हैं। इस पर विस्तार से जानने के लिए कई सत्र आयोजित किए जाएंगे। वैश्विक वित्तीय ढांचे को मजबूत करने के लिए अगले कदम क्या होने चाहिए, इस पर चर्चा चल रही है।

उल्लेखनीय है कि भारत की अध्यक्षता के तहत जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की दूसरी बैठक, आईएमएफ और विश्व बैंक समूह की 2023 स्प्रिंग बैठक 12-13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। इस बैठक में जी-20 सदस्यों, 13 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के लगभग 350 प्रतिनिधियों उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *