राम झूला से जानकी पुल तक चलाया गया गंगा स्वच्छता अभियान
Insight Online News
ऋषिकेश, 28 अक्टूबर : राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गुजरात के हीरा व्यापारी और श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक गोविंद भाई ढोलकिया ने राम झूला पुल से जानकी पुल तक स्वच्छता अभियान चलाया। उनकी संस्था से जुड़े लगभग 1000 स्वयंसेवकों ने वृद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान गोविंद भाई ढोलकिया ने पत्रकारों को बताया कि उनके संस्थान द्वारा पिछले कई दशक से ऋषिकेश में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, ऑल धार्मिक आयोजन जैसे कार्यक्रमों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में ऋषिकेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा भारत की जीवनदायी नदी के रूप में पूजनीय है, जोकि लोगों का जीवन बचाने के लिए अपने में मानव द्वारा छोड़ी जा रही गंदगी को आत्मसात करते हुए लोगों के जीवन को बचाने का कार्य कर रही है। इसे स्वच्छ और निर्मल बनाकर रखना हमारा कर्तव्य है। आज राम झूला से जानकीपुल तक गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
एजेंसी