HindiInternationalNews

गाजा : इजरायली बमबारी में फिलिस्तीनी फोटो पत्रकार समेत 8 की मौत

गाजा। गाजा पट्टी के कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों में एक फोटो पत्रकार सहित कम से कम आठ फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने सिन्हुआ को बताया कि फोटो पत्रकार शादी अल-सलाफी और एक अन्य व्यक्ति की शुक्रवार दोपहर गाजा शहर के अल-सिना क्षेत्र के करीब इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई।

बसल के अनुसार, मध्य गाजा पट्टी में अल-मगाजी शरणार्थी शिविर के पूर्व में इजरायली हमले में सुबह दो फिलिस्तीनी मारे गए थे। वहीं, दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा शहर के उत्तर में मिराज क्षेत्र को निशाना बनाकर की गई इजरायली गोलाबारी में एक अन्य व्यक्ति मारा गया।

नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तड़के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के एक तंबू पर हुए इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए।

इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले दिनों, उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया में कार्यरत आईडीएफ सैनिकों ने एक भूमिगत रॉकेट लॉन्च साइट को ध्वस्त कर दिया। इसका लक्ष्य दक्षिणी इजरायल के लोगों को निशाना बनाना था।

इसमें जानकारी दी गई राफा में, आईडीएफ सैनिकों ने सुरंग शाफ्ट का पता लगाया, आतंकवादियों को मार गिराया और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली अधिकारियों ने गाजा पट्टी के दक्षिण में केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी से 17 कैदियों को रिहा किया।

चिकित्सा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि रिहा किए गए बंदियों में अत्यधिक थकान और ‘शारीरिक यातना और दुर्व्यवहार’ के लक्षण दिखाई दिए।

फिलिस्तीनी मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इजरायली सेना ने गाजा में चल रहे जमीनी अभियान के दौरान सैकड़ों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 44,875 हो गई है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *