Godda DC : उपायुक्त ने लोगों को कोरोना से किया जागरूक
Insight Online News
गोड्डा, 12 मई : उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने बुधवार को संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लोगों को बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्क और जागरूक किया गया।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन व मास्क के उपयोग की अनिवार्यता को बताया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग साफ-सफाई ,मास्क के उपयोग, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे परिवार व जिले के लिए घातक साबित हो सकती है।
इसलिए अत्यधिक संख्या में लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मास्क एवं हेलमेट चेकिंग अभियान जिले में निरंतर चलाया जा रहा है। साथ ही बिना मास्क एवं बिना हेलमेट पहने हुए पाये जाने पर अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क एवं हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क एवं हेलमेट पहने घर से बाहर न निकलें इसे जरूरी समझते हुए इस कार्य में सभी जिलेवासियों का सहयोग आपेक्षित है।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सब्जी मंडी में स्थित दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को दुकानों में खाद्य सामग्री व अन्य कोई भी सामान ना दें। साथ ही उनके द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में बेरिकेडिंग, साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें एवं व्यक्ति नियमित अंतराल पर साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें।
इस मौके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव कुमार मिश्रा, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे सहित अन्य पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार