Gold and Silver price Update : सोना टूटा, चांदी चमकी
Insight Online News
मुंबई, 11 मई : विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज घरेलू स्तर पर सोना 135 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़क गया जबकि चांदी 139 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.75 डॉलर चमककर 1,840.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,840.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 27.46 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 135 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत फिसलकर 47,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 104 रुपये टूटकर 47,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी 139 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त में 71,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी मिनी भी 126 रुपये बढ़कर 71,684 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई।
अजीत.श्रवण, वार्ता