कठुआ में अचानक आई बाढ़ से पटरी क्षतिग्रस्त होने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतरी
Insight Online News
जम्मू, 10 जुलाई : जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी जम्मू संभाग के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके के पास पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह घटना लगातार बारिश के कारण इलाके में अचानक आई बाढ़ के कारण हुई जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँच गए और प्रभावित ट्रैक पर रेल यातायात बहाल करने के लिए कार्य जारी है।