HindiNationalNewsPolitics

निवेशकों की सुरक्षा और व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

गौतमबुद्धनगर पहुंचे सीएम योगी, सिफी डेटा सेंटर का किया उद्घाटन

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में सिफी कंपनी के डेटा सेंटर और एमओक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के बड़े आईटी हब के रूप में विकसित हुआ है। यह क्षेत्र आज के युवा और वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। आज का युवा अलग पहचान बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश में 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारने में सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां हमने उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी देने में हमने सफलता प्राप्त की है, वहीं प्रदेश सरकार ने लोगों में कानून व्यवस्था तथा प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाया है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस से सिंगल विंडों के जरिए निवेशकों को राहत दी गई है। एमओयू मॉनीटरिंग के लिए निवेश सारथी पोर्टल से योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जो भी निवेश उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है, उसका उन्हें लाभ जरूर मिलेगा।

मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी, केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। योगी अभी नोएडा में ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *