HindiNationalNewsPolitics

संसद को नहीं चलने दे रही सरकार : कांग्रेस

Insight Online News

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार संसद को नहीं चलने दे रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने आज (मंगलवार) को मीडिया से बातचीत में जोर देकर कहा कि यह पहली बार है जब केन्द्र सरकार के मंत्री संसद को बाधित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोई गलत बात नहीं कही है। मोदी सरकार उनपर गलत आरोप लगा रही है। राहुल माफी क्यों मांगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो उन्हें मांगना चाहिए जो संसद को नहीं चलने दे रहे ।

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को इस मुद्दे पर खूब शोरशराबा हुआ। दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सत्ता पक्ष कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी से मांफी मांगने की मांग कर रहा है। दरअसल बीते दिनों राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि ”हमारी संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं।” राहुल के इस बयान पर भाजपा उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *