यूएसएड मामले में श्वेतपत्र जारी करे सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली 21 फरवरी : कांग्रेस ने यूएसएड मामले में सरकार से ‘श्वेत पत्र’ लाने की शुक्रवार को फिर मांग की और कहा कि यह मुद्दा अत्यंत गंभीर है, इसलिए इसकी पड़ताल कर सच सामने लाने की सख्त जरूरत है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा है कि यूएसएड को लेकर जो प्रचार किया जा रहा है, वह मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है और इस मामले में सच क्या है, इस बारे में सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश जी की मांग है- यूएसएड के मामले में एक ‘श्वेत पत्र’ जारी किया जाए। हम उनकी मांग को दोहराते हैं।”
वैश्विक भागीदारी में ग्लोबल फंडिंग एजेंसियों को गलत नहीं माना जा सकता लेकिन उनका दुरुपयोग या सदुपयोग हो रहा है- ये ‘श्वेत पत्र’ से पता चलेगा।”
उन्होंने कहा “हम यूएसएड या किसी फंडिंग एजेंसी के खिलाफ नहीं हैं। देश में फंडिंग के लिए कानून हैं, जिनके तहत भाजपा से जुड़े एनजीओ भी फंड लेते हैं लेकिन जानबूझकर सिर्फ कांग्रेस का नाम लेना गलत है। जब स्मृति ईरानी यूएसएड की ब्रांड एंबेसडर थीं और सिलेंडर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं, तो क्या वो प्रदर्शन यूएसएड करवा रहा था। फोर्ड फाउंडेशन का पैसा आता था, उसमें आरएसएस भी शामिल था। सच ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रंप से एकतरफा रिश्ता निभाते हुए देश की साख पर बट्टा लगा रहे हैं।”