HindiJharkhand NewsNews

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, समाज और राष्ट्रहित में आंबेडकर का योगदान अविस्मरणीय

Insight Online News

रांची। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने डोरंडा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भारत के महानतम सपूतों में से एक थे। समाज और राष्ट्रहित में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

बाबा साहेब का विचार हर किसी के लिए अनुकरणीय : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब मजबूत इरादों के शख्सियत थे। वे एक महान शिक्षाविद, विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे। उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो सभी वर्ग और तबके को सम्मान देता है। उनका व्यक्तित्व और विचार हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं।

राज्यपाल ने राज भवन में भी आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की। मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी समेत राज भवन के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *