Grocery Rate : सरसों तेल, दालों में नरमी, गेहूँ मजबूत
Insight Online News
नयी दिल्ली, 01 जुलाई : विदेशों में खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार गुरुवार को सरसों तेल का भाव टूट गया जबकि अन्य तेलों में टिकाव रहा। दालों में नरमी और गेहूँ में मजबूती देखी गई।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा 130 रिंगिट चढ़कर 3,729 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.25 सेंट फिसलकर 62.51 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में आवक बढ़ने से सरसों तेल का भाव 220 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। सूरजमुखी तेल, मूँगफली तेल, सोया तेल, पाम ऑयल और वनस्पति के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अजीत जितेन्द्र, जारी वार्ता