गुजरात: आतंकी संगठन अलकायदा के तीन अहम मददगार गिरफ्तार
- राजकोट के सोनी बाजार से पकड़ा गया आतंकी मॉड्यूल
- करीब छह महीने से राजकोट के सोनी बाजार में काम कर रहे थे
- पश्चिम बंगाल निवासी तीनों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया
राजकोट/अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने राजकोट के सोनी बाजार से आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए सोमवार देर रात आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्तौल और 10 कारतूस जब्त किये गए हैं। आज तीनों को रिमांड के लिए राजकोट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गुजरात एटीएस ने कल देर रात राजकोट में ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपितों अमन, अब्दुल शुकूर और सैफ नवाज को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित आतंकी संगठन अलकायदा के लिए स्लीपर सेल की फंडिंग और अन्य तरह की मदद में सक्रिय थे। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले तीनों आरोपित छह महीने से शहर के सोनी मार्केट में काम कर रहे थे।
कुछ दिनों पहले गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े लोगों को पकड़ा था जो लोग मूल रूप से बांग्लादेशी थे। इनकी आगे की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। जिसमें सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों का विवरण सामने आया।