Hathras Case Breaking News : हाथरस के एसपी को निलंबित किया गया
हाथरस: हाथरस गैंगरेप मामले में हाथरस के एसपी को निलंबित कर दिया गया है. हाथरस गैंगरेप के मामले में हाथरस के एसपी और एक पुलिस इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ज्ञातव्य हो कि प्रशासन के इन पदाधिकारियों ने पीड़िता के परिवार को शव नहीं दिखाने का घृणित कार्य किया और अपने बचाव के लिए और घटना को छुपाने के लिए रात के अंधेरे में उस शव को आग के हवाले कर दाह-संस्कार किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.
उन्होंने कहा, इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.