HindiJharkhand NewsNews

हजारीबाग: एनटीपीसी के अधिकारी की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग। अज्ञात अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को शनिवार की सुबह गोली मार मारकर हत्या कर दी। गोली उनके पीठ पर लगी थी। आनन फानन में उन्हें आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना हजारीबाग बड़कागांव रोड के फतहा के पास हुई है।

घटना के बारे में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार की सुबह 9:20 बजे वह अपने कार्यालय जा रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।

एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है।हालांकि पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि घटना कैसे हुई घटना के पीछे किसकी हाथ है यह कहना अभी मुश्किल है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *