हजारीबाग: गोली मारकर पंप मैनेजर की हत्या
हजारीबाग। रांची -पटना मार्ग के इचाक सल्फरनी पेट्रोल पम्प के समीप पम्प मैनेजर शंकर रवि दास को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना मंगलवार दोपहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार पंप मैनेजर शंकर रविदास बैग में पैसा लेकर निकल रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गए और अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल ले गए , जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर मामले की जांच कर रही है। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।अपराधी जल्दी ही पकड़ में आ जाएंगे।