हजारीबाग की अमर ज़िन्दगी संस्था बेजुबान जानवरों की भी करती है हिफाज़त
Insight Online News
हजारीबाग की “अमर जिंदगी” नामक संस्था के द्वारा किया जा रहा है बेघर बेजुबान जानवरों की चिकित्सा एवं उनके रख रखाव की व्यवस्था इसी कड़ी में इस संस्था द्वारा उनके लिए एक अस्पताल बनाने की भी योजना है जो खास कर लावारिस और बेजुबान जानवरों का अस्पताल कहलायेगा | यह अपने आप में एक महत्वापूर्ण कदम है जिसकी सराहना चारो तरफ की जा रही है |

“अमर जिंदगी” संस्था का हजारीबाग क्षेत्र में रक्त आपूर्ति रक्त दान द्वारा कार्यक्रम भी 2014 से चलाया जा रहा है इसके संस्थापक अमर कांत राय ने अपनी संस्था द्वारा करवाए हैं रक्त दान और कोविद महामारी के दौरान भी खुद सक्रिय होकर उन्होंने ने 27 बार रक्त दान किया |

संस्था के को फाउंडर अनन्या भट्टाचार्य ने दी यह जानकारी और कहा कि उनकी टीम हर संभव प्रयास करेगी कि हजारीबाग में रक्तदान के लिए वह लोगों को प्रेरित करें एवं ऐसे लोगों की सहायता करेगी जिन्हें रक्तदान की आवश्यकता है | सदस्य सौरभ वर्मा, रोहित कुमार, अभिषेक ग्रोवर, आदि हमेशा तत्पर रहते हैं जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए, साथ ही किया हजारीबाग के युवाओं को भी आह्वान कि वह आगे आकर “अमर जिंदगी” के साथ कंधे से कंधा मिलाये और नइ सोच को बढ़ावा दें