HindiJharkhand NewsNewsPolitics

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

कोडरमा, 28 अप्रैल । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को कोडरमा जिला का दौरा किया। इस दौरान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल कोडरमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल में व्यवस्था एवं सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने सदर अस्पताल में पंजीकरण काउंटर, हेप डेस्क, आर्थो ओपीडी, आई ओपीडी, दंत ओपीडी, शिशु रोग विशेषज्ञ ओपीडी, मॉड्यूलर ओटी, पेइंग वार्ड, फिजियोथेरेपी, इमरजेंसी, जेरियोटिक वार्ड सहित अन्य वार्डों का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल में मौजूदा व्यवस्था और सुविधाएं को देख कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में काफी अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों की हमेशा प्रशंसा करना चाहिए और उन्हें और बेहतरीन करने के लिए हिम्मत देनी चाहिए।

सदर अस्पताल की व्यवस्था अच्छी और बेहतरीन है। डॉ इरफान अंसारी ने परिसदन में स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक किया। बैठक में मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाएं, चिकित्सको की उपलब्धता, आयुष्मान योजना, मशीन उपकरण की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली।

उन्होंने खाद्य सार्वजनिक वितरण मामले में धान अधिप्राप्ति, दाल, चीनी, नमक वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को अच्छे से क्रियान्वयन करने को कहा।

मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ रंजीत, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सहित चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *