HindiJharkhand NewsNewsPolitics

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने 126 चिकित्सकों सौंपा नियुक्ति पत्र कहा, हर डॉक्‍टर अपने अस्‍पताल का मंत्री

रांची, 22 जुलाई । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य सरकार की ओर से नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नामकुम में आयोजित समारोह में सभी डॉक्टरों को खुद नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर उन्‍होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में नए युग की शुरुआत है। हमारा सपना है कि झारखंड को मेडिको सिटी बनाया जाए। हर व्यक्ति को अपने ही जिले में गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। उन्‍होंने कहा कि जिला के अस्पताल में सरकार निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं देगी।

उन्‍होंने चिकित्‍सकों से कहा कि हर डॉक्टर अपने अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री है। यह सोचकर करें काम। जिम्मेदारी और जवाबदेही दोनों उनके हाथ में होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहली बार डॉक्टरों को बीड आधारित सैलरी और पसंद की पोस्टिंग दी जा रही है। इससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा और डॉक्टरों में कार्य संतोष और लगाव बढ़ेगा। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की क्रांतिकारी पहल बताया।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत

मौके पर विभाग की ओर से स्वास्थ्य सेवा में अगले तीन वर्षों के लक्ष्य के तहत झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज, रिम्स-2 का शिलान्यास जो एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनने की दिशा में अग्रसर है। इसके अलावे न्यूरो और नेफ्रो के लिए समर्पित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की और राज्य के नौ जिलों के लिए जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही आरसीएच कैंपस में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया गया। इसमें बीपी, शुगर, आंख जांच, दवा वितरण, आयुष्मान भारत और आभा कार्ड निर्माण जैसी सेवाएं दी गईं।

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि एक मिशन है। ताकि राज्य के कोने-कोने में विशेषज्ञता पहुंचें और सदर अस्पताल निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं दें। रांची का सदर अस्पताल अब देश के मॉडल अस्पतालों में गिना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी हमारे नवाचार को जानने के लिए प्रस्तुति मांगी है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जेएमएचआईडीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अबु इमरान सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *