नारी सशक्तिकरण के लिए युगांतरकारी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन: रघुवर दास
रांची, 19 सितंबर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के लिए युगांतरकारी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन।
श्री दास ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद से ही नारी सशक्तिकरण के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसने नारी को सम्मान और सुरक्षा के साथ जीने का अधिकार देने का कार्य किया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में शौचालय बनवाए गए, महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर दिया गया। उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से राहत दी गई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर लिंगानुपात में व्यापक सुधार किया गया।
श्री दास ने कहा कि बेटियों के नाम से बचत को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई। इसी तरह जब झारखंड में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार थी, उस समय भी महिला शक्ति के लिए कई कार्य हुए। एक रुपया में संपत्ति के रजिस्ट्री का अधिकार, प्रधानमंत्री योजना के तहत चूल्हा और रिफिल भी फ्री, सुकन्या योजना के तहत बिटिया के जन्म से लेकर 18 साल की आयु तक 40 हजार रुपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटी की शादी पर अलग से 30 हजार रुपये दिये जा रहे थे।